logo

राज्यवासियों को दिग्भ्रमित कर रहे है मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन : भाजपा

पश्चिमी सिंहभूम / चाईबासा
अखंड भारत न्यूज
13 जनवरी 2024

झारखंड में कांग्रेस झामुमो की सरकार ने जनता को भ्रमित करने लिए अबुआ आवास लाया है ताकि राज्य की जनता के पैसे को विकास के नाम पर लूटा जाए ।
प्रधानमंत्री आवास योजना देश के 80 करोड़ गरीबों के नाम से आयी थी लेकिन इस योजना से राज्य सरकार घबरा कर मूल खनन जैसे बालू , गिट्टी पर रोक लगाई जिससे कि घर न बन सके यहां तक कि ग्रामीणों के ट्रेक्टर में लदे बालू , गिट्टी को प्रशासन के माध्यम से जब्त करवाया क्योंकि इनका उद्देश्य सिर्फ लूटना था । राज्य के दिहाड़ी मजदूर पलायन करने लगे । अब चुनाव सामने आते देख फिर वही झूठे वादे करने निकले है झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन इससे पूर्व में युवाओं के परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला भी आया जिससे राज्य के युवा आहत है
इनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है वर्तमान राज्य सरकार भ्रष्टाचार की ज्वलंत उदाहरण है जिसने न सिर्फ युवाओं को बल्कि राज्य के किसानों को , मजदूरों को , आदिवासियों को ठगने का काम किया है ।
स्थानीय लोगों को काम न देकर राज्य के बाहर से बड़े बड़े ठेकेदारों को बुलाकर काम दिया जा रहा है । स्थानीय झारखंडी के साथ धोखा हुआ है ।
केंद्र सरकार हर योजना का पैसा भेजती है लेकिन राज्य सरकार में बैठे मंत्री व अफसर बंदर बांट कर लेते है ।

8
1300 views